उत्तर नारी डेस्क
पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदया, कोटद्वार मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी/ नोडल अधिकारी अनिल जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी AHTU श्रीमती सुमनलता के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल टीम एवं बालगृह अधीक्षक हरिद्वार प्रशांत शर्मा द्वारा राजकीय बाल गृह रोशनाबाद जनपद हरिद्वार में निवासरत बालक नितिन कुमार उम्र- 13 वर्ष की कई चरणो में काउंसलिंग कर बालक के पते की जानकारी की गई। तत्पश्चात बालक द्वारा बताए गए पते पर जाकर बालक का फोटो परिजनों एवं आस पास के लोगों को दिखाकर परिजनों को ढूंढकर बालक की पहचान कर दिनांक 04-12-2021 को बालक नितिन को उसके पिता श्री कमल चंद्र पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी वीरपुर खुर्द पशुलोक, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून के सकुशल सुपुर्द किया गया। उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य की बालक के परिजनों द्वारा आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें - भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, घबरावोकर घरों से बाहर निकले लोग