उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच रेल से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है। रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि उत्तर रेलवे कोटद्वार के स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत ने आगामी 5 दिसंबर से पूर्व में संचालित पैसेंजर ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है। साथ ही ट्रेन में 1 जीएस और दो जीएसएलआर कोच होंगे। वहीं, नए समय सारणी के मुताबिक आगामी 5 दिसंबर से नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन 04387 प्रात: 8:55 बजे नजीबाबाद से चलकर 9:45 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। वापसी में 04388 कोटद्वार से 10:10 बजे चलकर प्रात: 11 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी। गौरतलब है कि इस ट्रेन का एक मात्र स्टॉप जाफरा ही रहेगा।
यह भी पढ़ें - रोज़गार : युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में 197 पदों पर भर्ती
आपको बता दें कि पिछले साल 21 मार्च को कोरोना संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने मसूरी एक्सप्रेस सहित कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी बंद कर दिया था। लेकिन, कोरोना की थमती रफ्तार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अक्तूबर, 2020 में मसूरी एक्सप्रेस का संचालन देहरादून, हरिद्वार बाया नजीबाबाद होते हुए शुरू कर दिया था, लेकिन मसूरी एक्सप्रेस का संचालन कोटद्वार से शुरू नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें - देहरादून : कल 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की विशाल रैली, जाम से बचने के लिए जानें रूट प्लान