Uttarnari header

uttarnari

रोज़गार : युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में 197 पदों पर भर्ती

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। आज पुलिस मुख्यालय ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आयोग को प्रस्ताव भेज दिए है। जिसके मुताबिक नागरिक पुलिस के 65, इंटेलीजेंस के 43 और प्लाटून कमांडर पीएसी के 89 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए पुलिस ने 197 दरोगाओं (एसआई) की भर्ती कराने की तैयारियां भी शुरू कर ली हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ब्रह्ममुहूर्त में पिंडी महाभिषेक के साथ श्री सिद्धबली धाम का तीन दिवसीय महोत्सव शुरू

बता दें इससे पहले सितंबर में पुलिस मुख्यालय की ओर से 1531 सिपाहियों की भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। हालांकि, अभी इसमें भर्ती की तिथि तय नहीं की गई है। माना जा रहा है कि अब आयोग दरोगा और सिपाहियों की भर्ती के लिए जल्द तिथि घोषित कर सकता है। यह तिथि चुनाव आचार संहिता से पहले ही घोषित की जा सकती है।

Comments