उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 22.12.2021 को डॉ. विजय कुमार जोगदंडे जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल एवं यशवंत चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा विधान सभा निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु राजकीय इंटर कालेज पौड़ी मे विधानसभावार बनाये जाने वाले मतगणना कक्ष, सीलिंग कक्ष व स्टाफ कक्ष का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-
1- प्रस्तावित मतगणना स्थल को स्ट्रांग रूम कक्ष नजदीक बनाने, मतगणना स्थल पर बेरिकेट की समुचित व्यवस्था करने, मतगणना स्थल पर विधानसभावार आने-जाने के लिए समय से रूट चार्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
2- सभी कक्षों के लिए साइन बोर्ड लगाये जाने, मतगणना के दिन प्रवेश द्वार पर विधानसभा वार भवन का नक्शा लगानें, जिससे ड्यूटी में तैनात कर्मियों व एजेंटों को इधर-उधर भटकना न पड़े, इवीएम लाने-ले जाने के लिए मार्गो का चिन्ह्किरण कर मार्गों पर विशेष रंगों से साइन बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
3- सुरक्षा टीम के रहने का स्थान चिन्ह्ति कर शौचालयों की संख्या बढाने, विद्युत व पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने, सीसीटीवी कैमरों को लगाने हेतु स्थान चिन्ह्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
4- कमरों में साफ-सफाई रखने व परिसर में स्थित पुराने कमरों की मरम्मत कर उपयोग में लाने हेतु निर्देशित किया गया।
5- इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, अधि.अभि. लोनिवि जी एस कोंडल, अपर सहायक अभियंता आलोक रावत सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : AHTU कोटद्वार ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक