Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद की ऑपरेशऩ स्माईल टीम द्वारा अल्प मंदबुद्धि बालक सोनू उर्फ राजकुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र वीरेंदर ठाकुर निवासी नगर नोशा, थाना नगर नोशा, जिला नालंदा, विहार जो राजकीय बालगृह, रोशनाबाद में समर्पण खुला आश्रयगृह, देहरादून से दिनाँक 11.11.2021 स्थानांतरित हुआ था। जो दिनाँक 24.09.2021 को देहरादून में लवारीश हालत में रेलवे पुलिस को मिला था। 

उक्त बालक के सम्बन्ध में बालगृह अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा के साथ संयुक्त रूप से अपनेपन का एहसास दिलाकर बातचीत की गई तो बालक ने अपना नाम सोनू व पता विहार बताया। जिस पर ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा विहार पुलिस से सम्पर्क कर अथक प्रयास से बालक के परिजनों का पता लगया। बालक की माता बताया कि उनके पति का बहुत पहले देहान्त हो गया है। उनका बेटा काम की तलाश में घर से गया था और रास्ता भटककर वहां पहुंच गया। ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालक की माता  की को हरिद्वार बुलाकर बालक को सकुशल सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की बालक के परिजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीम:-

1. उप निरीक्षक (वि0क्षे0) कृपाल सिंह

2. आरक्षी मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें - CM धामी ने आजीविका महोत्सव का किया शुभारम्भ, बोले- होम-स्टे योजना पर्यटन व आर्थिकी का मुख्य आधार

Comments