उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के बैनर तले डा0 अलकनंदा अशोक (अध्यक्षा उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी) के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिंह एंव एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक सुमन लता के नेतृत्व में दिनांक 20 दिसंबर 2021 से उपवा के तत्वधान में जनपद की पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए दो दिवसीय बेकिंग कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक मुकेश द्वारा महिलाओं को केक व मफिंस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बताया गया कि केक का मिक्सचर व एक में किस तरह से लियरिंग व डेकोरेशन किया जाता है। उक्त प्रशिक्षण में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा रुचि लेते हुए प्रशिक्षण लिया गया। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें - नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ विवाह करने के लिए भगा ले गया युवक गिरफ्तार