Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ विवाह करने के लिए भगा ले गया युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 10 दिसंबर को थाना चंबा क्षेत्र के रहने वाले धनपाल सिंह (नाम-पता काल्पनिक) द्वारा अपनी 16 वर्षीय नाबालिग भतीजी के गुम हो जाने की सूचना चौकी कुमाल्ड़ा (थाना चंबा) में दी गई थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस चौकी कुमाल्ड़ा द्वारा तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ की गई। टिहरी पुलिस की गहन सुरागरसी-पतारसी तथा अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप उप-निरीक्षक विनोद कुमार (प्रभारी, चौकी कुमाल्ड़ा) व म0कां0 कोमल सैनी द्वारा नाबालिग गुमशुदा उपरोक्त को 18 दिसंबर की रात्रि आईएसबीटी देहरादून के पास से उक्त नाबालिग लड़की को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले जाने वाले व्यक्ति सुनील सिंह राणा पुत्र गुलाब सिंह राणा निवासी ग्राम सतेगल, पट्टी सकलाना, टिहरी गढ़वाल के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। वहीं, पुलिस पूछताछ के दौरान गुमशुदा द्वारा बताया गया कि सुनील द्वारा मुझे बहला-फुसलाकर अपने साथ विवाह करने के लिए भगा ले गया था। जिसके आधार पर गुमशुदगी को तरमीम करते हुए थाना चंबा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के पश्चात अपहर्ता को परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने युवाओं को किया संबोधित, कहा - युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र में दक्षता के साथ कार्य करना होगा 


Comments