उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 04.03.2021 को वादी अरुण बल्लभ पन्त पुत्र श्री आर0के0 पन्त, निवासी श्रीकोट गंगानाली, थाना श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि मार्च 2019 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने देहरादून एयरपोर्ट के लिए असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ रू0 2,55,000/- की धोखाधड़ी की। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0स0- 17/2021, धारा 420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर उक्त अभियोग की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रणवीर चन्द्र रमोला के सुपुर्द की गयी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ए.एच.टी.यू. ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज लैन्सडाउन में छात्राओं को किया जागरूक
विवेचना के दौरान अभियुक्त अनुराग रावत पुत्र राजेश रावत निवासी A-728 3 फ्लोर गली नं0 01 वेस्ट, विनोद नगर दिल्ली (उम्र-27 वर्ष) का नाम प्रकाश मे आया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्री श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री हरिओम राज चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रणवीर चन्द्र रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। दिनांक 02.12.2021 को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त उपरोक्त को दौराने विवेचना गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो गैर प्रान्त दिल्ली का रहने वाला है। जो कि ऑनलाईन फ्रॉड कर युवाओं को नौकरी का झांसा देकर पैंसों की धोखाधड़ी करने का काम करता है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कोटद्वार दौरा, दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने थामा उक्रांद का हाथ
अभियुक्त का नाम पताः-
• अनुराग रावत पुत्र राजेश रावत निवासी A-728 3 फ्लोर गली नं0 01 वेस्ट विनोद नगर दिल्ली उम्र 27 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग
• मु0अ0सं0 17/2021 धारा, 420 भादवि0
पुलिस टीमः-
1. वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री रणवीर चन्द रमोला
2. आरक्षी 30 ना0पु0 सुन्दर
3. आरक्षी 87 ना0पु0 संजय
4. आरक्षी हरीश (सीआईयू)
यह भी पढ़ें - IMA के 68 कैडेट को 118 वें दीक्षा समारोह में JNU की डिग्री से नवाजा गया