उत्तर नारी डेस्क
इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों दिल पर राज करने वाले पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल शो के खत्म होने के बाद भी लोगों के दिल में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। बता दें कि दोनों की जोड़ी को इंडियन आइडल शो में काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। वैसे तो यह शो खत्म भी हो चुका है लेकिन अब भी दोनों साथ में नजर आते हैं और आज भी यह जोड़ी लोगों को खासी पसंद आती है। यही नहीं, शो खत्म होने के बाद भी पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल अब तक कई गाने एक साथ गा चुके हैं। वहीं, इनके अफेयर की भी खूब चर्चा हुई और अब इनकी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी चौंक गए होंगे। आइये आपको बताते हैं इस वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई।
यह भी पढ़ें - 2022 उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव के लिए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल का घोषणा पत्र जारी
आपको बता दें कि पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल की सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें आप देख सकते है कि अरुणिता सुर्ख लहंगा पहने दुल्हन बनी हुई है तो वहीं, पवनदीप भी गुलाबी रंग की शेरवानी पहने हुए है। यही नहीं, दोनों के गले में जयमाला भी पड़ी है, जिस देखने से ऐसा लग रहा है वो दोनों शादी के मंडप में बैठे हैं। वहीं, इस फोटो को देख जहां उनकी शादी की कयास लगाई जा रही है तो वहीं कुछ फैंस ये फोटो देख चौंक रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें कि ये फोटो पूरी तरह से फेक है। यह किसी शूट का हिस्सा भी नहीं है। इसे किसी ऑरिजनल फोटो पर इनके चेहरे को एडिट किया गया है। यह फोटो फैनक्लब की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है। जिसमें कैप्शन लिखा गया है कि क्या आप इनको ऐसे देखना चाहते हैं। हालांकि, पवनदीप और अरुणिता की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें - देवभूमि में चल रही थी खुदाई तभी जमीन से शिव-पार्वती के निकलने का ग्रामीणों को हुआ आभास, जानें पूरा मामला