Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि में चल रही थी खुदाई तभी जमीन से शिव-पार्वती के निकलने का ग्रामीणों को हुआ आभास, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में हसील के पुरड़ा व रामपुर गांव के बीच में खुदाई का काम चल रहा है। तो इस दौरान ग्रामीणों को एक प्राचीनकालीन मूर्ति मिली है। जिसे देखने से वह मूर्ति शिव-पार्वती की प्रतीत हो रही है। वहीं, शिव भगवान और माँ पार्वती की मूर्ती देखने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने मूर्ति की पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया हैं।

बताया जा रहा है कि पुरड़ा व रामपुर गांव के बीच कुछ ग्रामीण अपने खेतों में खुदाई का काम कर रहे थे। तभी अचानक खेत से एक प्राचीनकालीन मूर्ति जो देखने से शिव-पार्वती की प्रतीत हो रही है वह निकली। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने मूर्ति को खेत के निकाला और मंत्रोच्चार कर मूर्ति की पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं, मूर्ति किस सदी की है और मूर्ति में क्या आकृति उकेरी गई है, इसकी सही जानकारी जुटाने के लिए पुरातत्व विभाग को सूचित करने के लिए संपर्क सादा गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Comments