उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल को साईबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में क्षेत्राधिकारी साइबर- नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। आमजन द्वारा साईबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साईबर सैल को दी जा रही है, जिसके क्रम में दिनांक 13/09/2021 को राम किशन निवासी- 1 बटालियन आई0टी0बी0पी0 जोशीमठ द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा जानकारी दी गयी थी कि ऑनलाइन सहायता हेतु उनके द्वारा गूगल पर क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर सर्च किया गया था, उनके द्वारा सर्च किये गये कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर ऑनलाइन सहायता मांगी गयी, जिसके पश्चयात वह साइबर ठगी का शिकार हो गये।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली जोशीमठ द्वारा शिकायत को कार्यवाही हेतु साइबर सैल को प्रेषित किया गया,साइबर सैल द्वारा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित कंपनी से पत्राचार से तकनीकी मदद से उक्त व्यक्ति के खाते में 50,000 रुपये वापस कराये गये। आज दिनाँक 27/12/2021 को शिक़ायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके बैंक खाते में धनराशि ₹50,000 वापस आ गयी है। त्वरित कार्यवाही हेतु शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।
जनपद पुलिस का आप सभी से निवेदन है कृपया किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सहायता हेतु गूगल पर कभी भी कस्टमर केयर नंबर सर्च ना करें, कोई भी थर्ड पार्टी App install ना करें, अंजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें,जानकार बने फ्रॉड का शिकार होने से बचें।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने हमारे बुजुर्ग, हमारा सम्मान, हमारा अभिमान स्मारिका का किया विमोचन
