Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ों की रानी मसूरी ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटकों में उत्साह

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठंड जारी है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पर्वतीय इलाकों में पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है। तो वहीं नए साल के आने से कुछ दिन पहले ही पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार देर शाम हल्की बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। आपको बता दें मसूरी में हलकी बर्फबारी होने से शहर में शीतलहर का प्रकोप बढ गया है। शहर में कड़ाके की ठंड बढने से लोगों की मुश्किलें भी बढ गई हैं। हालांकि अभी तक बर्फ जमीन पर टिक नहीं पाई है। परन्तु बाहर से आए पर्यटक बर्फ गिरते देख काफी उत्साहित नजर आए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला बनीं "सिंबल ऑफ आर्मर" सम्मान पाने वाली पहली भारतीय 

बताते चलें मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी एवं ओलावृष्टि होने के संकेत दिए थे जिसके बाद आज मसूरी में बर्फ गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया है और स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी जमकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। कुछ पर्वतीय इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हुई है। 30 दिसंबर तक उत्तराखण्ड में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इस संबंध में स्थानीय पर्यटन व्यवसायी अरविंद सेमवाल ने कहा कि शहर में बर्फबारी होने के बाद पर्यटन व्यवसाय को बड़ा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें - देवभूमि में सुरक्षित नहीं बच्चियां, 14 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म 


Comments