उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। सरकार महिला सुरक्षा के तमाम दावे तो करती है लेकिन दावे के ठीक विपरीत महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं जो सरकारी दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। आए दिन देश के कोने-कोने से महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला लक्सर के साथ देहरादून जिले का है। जहां बीते दिन लक्सर में नाबालिग को स्कूल जाते समय किडनैप कर उसके साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया तो वहीं राजधानी देहरादून में भी ऐसी ही घटना घटी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के हसीन मौसम का लुत्फ़ उठाने शिल्पा शेट्टी परिवार संग मसूरी पहुंची
बता दें कि देहरादून के वंसत बिहार थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली थी। इस दौरान युवकों ने किशोरी का रास्ते से आपहराण किया और उसे बाहर ले जाकर उसके साथ बारी बारी दुष्कर्म किया। थाना वसंत बिहार पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मामले की जांच कर रही महिला दारोगा हिमानी चौधरी ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक विक्रम और उसके दोस्त पहले से ही नाबालिग पर गंदी नजर डाले हुए थे। किशोरी ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद युवक उसे छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटा कर सारी आपबीती अपने परिजनों को बताई, परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर दी। महिला दारोगा हिमानी चौधरी ने बताया कि आरोपित अभी फरार चल रहा हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला बनीं "सिंबल ऑफ आर्मर" सम्मान पाने वाली पहली भारतीय