उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में देह व्यापार का धंधा बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस आए दिन जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त महिलाओं को गिरफ्तार करती है। लेकिन इसके बावजूद भी जिस्मफरोशी का धंधा फूल-फल रहा है। ताजा मामला हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का हैं। जहां 4 महिलाएं राहगीरों को अश्लील इशारे कर अपने जाल में फासने की कोशिश कर रही हैं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर मौजूद 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 85 गुमशुदाओं को सकुशल किया बरामद
बता दें कि, मुखबिर से सूचना मिलते ही मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल महिला कांस्टेबल मोनिका और दीपमाला को साथ लेकर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे। जहां उन्हें रेलवे स्टेशन के गेट के पास 4 महिलाएं राहगीरों की तरफ अश्लील इशारें करती नजर आई। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह देह व्यापार में शामिल हैं। महिलाएं घास मंडी ज्वालापुर हरिद्वार, टपरी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश, चूना भट्टा के पास थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और भूपतवाला हरिद्वार की रहने वाली हैं। वहीं, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला का विदेश में डंका, मिस यूनिवर्स 2021 को करेंगी जज