Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला का विदेश में डंका, मिस यूनिवर्स 2021 को करेंगी जज

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की बेटी उर्वशी रौतेला का देश ही नहीं विदेश में भी डंका कायम है। आपको बता दें इस साल उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स 2021 कॉन्टेस्ट को जज करने जा रही हैं। इन दिनों ‘मिस यूनिवर्स 2021’ के सिलसिले में वह इजरायल गईं हुई हैं। उर्वशी को ये न्योता मिलना उनकी अब तक की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि वो भारत की तरह से ज्यूरी टीम का हिस्सा होंगी। जहां आज रविवार को इजरायल में यह आयोजन होना हैं। इस संबंध में उन्होंने हाल ही में इवेंट की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है। जो हर भारतीय को प्राउड फील करा रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि होस्ट उर्वशी को इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं। जैसे ही होस्ट ने उर्वशी को इंट्रोड्यूस करवाया उन्होंने अपनी शालीनता और सादगी का परिचय देते हुए अपने हाथ जोड़ लिए और सभी को नमस्ते कहा। ये वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन लिखा है- ‘मिस यूनिवर्स 2021 जज सभी को नमस्ते’ 

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को देख फैंस कॉमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘आप पर प्राउड है’  एक अन्य ने लिखा- आपको वहां देख भारतीय होने पर गर्व है’ एक यूजर ने लिखा- ‘मान गए आपको आज’

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि का बेटा प्रत्युष डबराल बना सेना में अधिकारी, दादा से मिली देश सेवा की प्रेरणा

साथ ही उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो व फोटो भी साझा किए हैं। जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। उर्वशी ने लिखा है कि इजरायल में मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई मिल रही हैं।  

बताते चलें मिस यूनिवर्स 2021 कांटेस्ट को जज करने पहुंचीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर उन्हें भगवत गीता भेंट की थी। उर्वशी को पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने परिवार के साथ मिलने और बधाई देने के लिए आमंत्रित किया था। उर्वशी ने इस गौरवान्वित करने वाले क्षण को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। 

फ़िलहाल वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला वेब फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश में अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा निभाए गए इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की वास्तविक जीवन पत्नी पूनम मिश्रा के किरदार में नजर आएंगी। उर्वशी रौतेला कुछ और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी दिखाई देंगी, जिनमें तेलुगु फीचर ब्लैक रोज़ शामिल है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभाएंगी। 

यह भी पढ़ें - भारतीय सेना में सिपाही से लेकर अफसर तक का सफर, जानें इस युवा के बारे में  


Comments