Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि में पाप, माँ ने अपनी बच्ची को फेंका

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में इंसानियत और मां की ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहाँ एक बार फिर बेरहम मां अपनी नवजात बच्ची को ठिठुरन भरी ठंड के इस मौसम में कूड़े के ढेर में छोड़ गई। जिसके बाद बच्ची के शव को कुत्तों ने नोंच कर खा डाला। बता दें कि यह मामला हल्द्वानी के कृषि विपणन बोर्ड शीशमबाग का है। यहां राहगीरों को कूड़े में बच्ची का शव मिला, जिसे कुत्तों ने नोंच रखा था और नोंच भी रहे थे। वहीं, राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि मृत बच्ची एक-दो दिन पूर्व जन्मी प्रतीत हो रही थी। उसकी नाभि में क्लिप लगी हुई थी, जो सिर्फ अस्पतालों में ही लगाई जाती है। इसके आधार पर आस-पास के अस्पतालों से जानकारी एक जुट की जा रही है कि ये बच्ची किसकी है।

यह भी पढ़ें - CM धामी हुए चोटिल, इलाज के लिए पहुंचे दून मेडिकल कॉलेज 

Comments