Uttarnari header

uttarnari

विवाह समारोह में शामिल होने जा रही सूमो अचानक पलटी, 11 घायल

उत्तर नारी डेस्क 


हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर स्थित छिद्दरवाला में सवारी लेकर झबरेड़ा जा रही सूमो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें सवार चालक सुभाष सहित 11 यात्री घायल हो गए। इस दौरान सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई। वहीं, स्थानीय लोगों घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए की ये घोषणा 

रायवाला थाने पुलिस ने बताया कि, सूमो का एक्सल टूटने की वजह से सूमो अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि झबरेड़ा के ग्राम फलौदा निवासी संजीव अपनी पत्नी ममता और 1 साल के बेटे के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए झबरेड़ा आ रहा था।

यह भी पढ़ें - परिवार से बिछड़े 03 वर्ष के मासूम के लिए देवदूत बना अल्मोड़ा पुलिस का जवान, लौटाई चेहरे की मुस्कान 

Comments