उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहें हैं। आये दिन चोरी के घटनाएं सामने आ रही है। वहीं अब ख़बर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से है। जहां चोरों ने एक शिक्षक के बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के देव एन्क्लेव कलोनी में शिक्षक ने मकान का निर्माण कराया है। इस मकान में अभी उन्होंने रहना शुरू भी नहीं किया था कि चोरों ने मौका पाकर मकान पर लगा ताला तोड़ करीब 60 हजार रुपये कीमत का सामान और मकान में लगी पानी की टोंटिया लेकर बड़े आराम से फरार हो गये है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKDD के रोहित डंडरियाल ने महिला शक्ति संग उठाई ओवर फुट ब्रिज बनाए जाने की मांग
सोमवार की सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी शिक्षक को दी। जिसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। फ़िलहाल मामले की शिकायत सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को मामले की तहरीर मिली है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जांच पड़ताल के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें - रोजगार : बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, इन पदों पर निकली भर्ती