Uttarnari header

uttarnari

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का बढ़ने लगा खतरा, पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में चला रही जागरूकता अभियान

उत्तर नारी डेस्क

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार के मनोज जखमोला ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों को किया आकर्षित 

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुँसाई के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सूरत शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा पाबौ चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिसल्ड में जाकर ग्रामीणों को जागरुक कर बताया कि आप लोग गांवों में मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का पालन करें तथा किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण प्रतीत होते है तो अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें और टेस्ट रिपोर्ट न आने तक किसी के सम्पर्क में न आये। साथ ही बताया कि मेलों के दौरान बुजुर्गो व बच्चों को भेजने से परहेज करें क्योकि बुजुर्गों व बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है। साथ ही सभी से राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड़-19 गाइलाइन का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें - नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, मची चीख पुकार

Comments