Uttarnari header

uttarnari

बदमाशों ने कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की धर्मनगरी हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के धनपुरा में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें सोमवार आधी रात को कुछ बदमाश मासूम के घर घुस गए और तमंचे के बल पर पूरे परिवार को काबू में कर लिया और घर से लाखों के जेवरात और नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसओजी की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें - शादी में जा रहे युवक की गोली लगने से मौत, जानें पूरा मामला 

बताया जा रहा है कि परिवार में चंद दिनों बाद ही दो बेटों की शादी होनी है। इसलिए जेवरात आदि सामान खरीद कर रखा गया था। वहीं परिवार ने जैसे तैसे पुलिस को सूचना दी लूट की जानकारी मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - देहरादून : आज डायवर्ट रहेंगे कई रूट, यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें 


Comments