उत्तर नारी डेस्क
केदारनाथ धाम में विश्व की सबसे लंबी रोपवे बनने वाली है। जिससे अब केदारनाथ धाम का सफर करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा निकट भविष्य में और भी आसान हो जायेगी। जहां मात्र 25 मिनट में सोनप्रयाग से केदारनाथ पहुचे सकेंगे। आपको बता दें इसके लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे (Ropeway) निर्माण के मद्देनजर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। न सिर्फ केदारनाथ, बल्कि हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के लिए भी रोपवे की कसरत शुरू की गई है। इन रोपवे के निर्माण में निजी क्षेत्र भी रुचि दिखा सके, इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार केदारनाथ रोपवे के आकार लेने पर यह विश्व के सबसे लंबे रोपवे में शामिल हो जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 11.5 किलोमीटर होगी और 25 मिनट में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पहुंचा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 104 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बताते चलें केदारनाथ धाम समुद्रतल से करीब साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। धाम में बाबा केदार के दर्शन करने आने के लिए श्रद्धालुओं को गौरीकुंड (Gaurikund) से करीब 16 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। वहीं हेमकुंड साहिब तक पहुंचने को घांघरिया से लगभग पांच किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। अब सुगमता के लिए रोपवे निर्माण की तैयारी शुरू हो गई हैं।
उल्लेखनीय है कि पांच नवंबर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे पर काम होने की बात कही थी। इसी तरफ अब कवायद तेज कर दी गई है। पीएम मोदी के सपने के अनुरूप केदारनाथ धाम का सफर आने वाले समय में आसान होने वाला है।
यह भी पढ़ें - जंगल में लकड़ी लेने गई महिला खाई में गिरी, हुई घायल