Uttarnari header

uttarnari

युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 19.10.2021 को एक स्थानीय निवासी श्रीनगर जनपद पौडी गढ़वाल ने महिला थाना श्रीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि ओमप्रकाश पुत्र बल्लभ रोदियाल निवासी गाधीनगर, कर्णप्रयाग, जनपद चमोली ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना श्रीनगर में मु0अ0सं0 11/2021 धारा 376 भदवि0 बनाम ओमप्रकाश पंजीकृत हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक प्रमिला बिष्ट नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 17.12.2021 को अभियुक्त ओमप्रकाश को बस अड्डा श्रीनगर के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त का नाम पताः-

ओमप्रकाश पुत्र बल्लभ रुदियाल निवासी गांधीनगर कर्णप्रयाग थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली हाल पता 23वी वाहिनी आइटीबीपी सीमाद्वार देहरादून।


पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0 11/2021 धारा 376 भदवि0 बनाम ओमप्रकाश 

यह भी पढ़ें - रोजगार : बेरोजगार युवा हो जाएं तैयार, पुलिस विभाग में जल्द होंगी भर्तियां  


Comments