Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : बेरोजगार युवा हो जाएं तैयार, पुलिस विभाग में जल्द होंगी भर्तियां

उत्तर नारी डेस्क 
उत्तराखण्ड के पुलिस महकमे की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी संवर्ग के 1521 एवं उप निरीक्षक/गुल्मनायक संवर्ग के 197 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने विज्ञप्ति जारी करनी की अनुमति दे दी है। जो युवाओं के लिए किसी खुशखबरी से कम नही है। वहीं, अब उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इन पदों की विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी। बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस विभाग की ओर से आरक्षी संवर्ग भर्ती के सितंबर माह और दारोगाओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था।


गौरतलब है कि लंबे अरसे से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में भर्ती नहीं हुई हैं। जिसके लिए युवा लंबे समय से पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। वहीं, बेरोजगार युवाओं ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री आवास का कूच किया था। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद बेरोजगार सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। वहीं, इस दौरान बेरोजगारों की पुलिस से भी झड़प हुई, लेकिन बेरोजगार विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसके बाद मजिस्ट्रेट बेरोजगारों का ज्ञापन लेने पहुंचे और उन्होंने युवाओं को आचार संहिता से पहले ही विज्ञप्ति जारी करने का आश्वासन दिया गया। जिस पर देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि एक उम्मीद जगी है। सरकार जल्द ही विज्ञप्ति जारी करें।

Comments