उत्तर नारी डेस्क
बर्फीली हवाओं से समूचा उत्तराखण्ड ठिठुर रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कई जगह प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं। केदारनाथ और औली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है, जबकि देहरादून, पंतनगर, मुक्तेश्वर और टिहरी में न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। मसूरी और नैनीताल सर्द हवा की चपेट में है। मौसम विभाग ने मंगलवार से गुरुवार तक उत्तराखण्ड में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। विशेषकर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में पाला गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल आने वाले तीन दिन में भी मौसम के मिजाज में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम है। 24 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम की कहानी, जहां होती है हर मनोकामना पूरी