उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही है। ताजा मामला रुड़की से है। जहां मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सोलानी पुल पर ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लक्सर की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली लक्सर के पास सोलानी पुल पर पहुंची तो सामने से एक वाहन को ओवरटेक करते ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे ट्रैक्टर और ट्रॉली अनियंत्रित होकर सोलानी पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। जहां हादसे में दो की जान चली गयी है।
यह भी पढ़ें - प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, स्वजनों ने किया हंगामा
बताया जा रहा है कि ट्रॉली में दो मजदूर बैठे थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि मृतक मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हुई। दोनों की पहचान की जा रही है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : शादियों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश