Uttarnari header

uttarnari

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से दहला उधम सिंह नगर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेंतकर निर्मम हत्या करने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता में मां-बेटी समेत परिवार के लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।

फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो महिलाएं और दो युवक शामिल हैं। पुलिस को मृतक अंकित की मां और नानी का शव घर पर मिला है। जबकि अंकित और उसके ममेरे भाई उदित के शव नदी किनारे झाड़ियों में मिला है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या और अलग-अलग स्थानों में दो-दो शव मिलने से यह मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक पड़ताल में लूट और डकैती के लिए वारदात होना प्रतीत नहीं हो रहा है हालांकि पुलिस हर एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है। पुलिस की 5 टीमें हत्याकांड की जांच के लिए लगाई गई है। जल्द ही पुलिस वारदात का खुलासा कर देगी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अफ्रीका में ऋषभ पंत ने तोड़ डाला माही का रिकॉर्ड 

Comments