उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी भी रविवार को नैनीताल के दौरे पर पहुंचे। जहां यूकेडी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
राज्य अतिथि गृह में प्रेसवार्ता कर काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी ''उत्तराखण्ड को हमने बनाया जिसे हम ही बचाएंगे'' नारे के साथ उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 में जाएगी। ऐरी ने कहा कि उत्तराखण्ड को बने हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं। इन 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटा है। स्थानीय राजधानी के नाम पर दोनों दल चुप रहे।
ऐरी ने कहा कि पूजीपतियों को औने-पौने दामों पर उत्तराखण्ड की जमीन बेची गई। सरकार ने भू-कानून तक नहीं बनाया। उत्तराखण्ड सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति यूपी सरकार से नहीं ली। प्रदेश में पलायन को रोकने के लिए सत्तासीन सरकारों ने कुछ नहीं किया। बीजेपी सरकार ने जनता को गुमराह करने के लिए पलायन आयोग का गठन किया था, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया।
यह भी पढ़ें - मात्र 27 की उम्र में उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स का जज बनकर इतिहास रच डाला, मिले इतने करोड़ रूपये
ऐरी ने कहा ने कहा कि यूकेडी के घोषणा पत्र में पलायन पर विशेष फोकस किया है। सरकार बनने पर मनरेगा की तर्ज पर पहाड़ों में खेती करने वाले युवाओं और उनके परिवार में पशुपालन करने वालों को 400 रुपए प्रतिदिन का मेहनताना दिया जाएगा, जिससे पलायन पर रोक लगेगी। साथ ही उत्तराखण्ड की परंपरागत खेती व पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी ने 70 में से 16 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर भी जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : माता संतूला के दर्शन के लिए पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा भी थे संग