उत्तर नारी डेस्क
हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीत चुकी हैं। जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है। तो वहीं, इस बीच हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स बनने के बाद उर्वशी रौतेला के साथ उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां उर्वशी रौतेला और हरनाज कौर संधू के इस वीडियो में उर्वशी और हरनाज कॉलेज की जूनियर-सीनियर की तरह बतियाती दिख रही हैं। दोनों की बातचीत काफी इंट्रेस्टिंग है। क्यूंकि इसी दौरान दोनों की बातचीत वीडियो में भी रिकॉर्ड हुई है। जहां इस वीडियो क्लिप में हरनाज बोलती हैं, आपको देखकर ना… तब तक उर्वशी बोल पड़ती हैं, कोई न कोई होना चाहिए साथ। इस पर हरनाज कहती हैं, आप तो वहीं थे जहां होने चाहिए थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि हम साथ खड़े हैं। क्योंकि आपकी हमेशा फोटो देखकर सोचती थी कि ये कितनी सुंदर हैं। उर्वशी और हरनाज का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : स्वास्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी हादसे का शिकार
बता दें कि उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स 2021 की जजेज में से एक थीं। वीडियो जीत के बाद का है। इसमें उर्वशी भारत का झंडा लिए दिख रही हैं। यह वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इससे पहले भी वह पीजेंट से जुड़े कई वीडियोज शेयर कर चुकी हैं।
वहीं अगर बात कि जाये मिस यूनिवर्स 2021 की तो भारत के पास 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज आया है। इससे पहले लारा दत्ता ने साल 2000 में देश को यह गौरव दिलाया था। 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। उर्वशी रौतेला 2015 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। 21 साल की हरनाज चंडीगढ़ से हैं। वह मॉडल होने के साथ ऐक्ट्रेस भी हैं। वह पंजाबी मूवीज ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ में काम कर चुकी हैं। हरनाज की इस सफलता पर सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स मुबारकबाद दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पिता ने खेती करके बेटे को पढ़ाया, बेटे ने पढ़ाई पूरी होते ही पाई करोड़ों रूपये की नौकरी