Uttarnari header

uttarnari

उर्वशी रौतेला ने पहनी 40 लाख की ड्रेस, ऐसे दिया ड्रेस को देशी टच

उत्तर नारी डेस्क

उर्वशी रौतेला दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाली अभिनेत्रियों और बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार ब्यूटी क्वीन में से एक अभिनेत्रियों में शामिल है। जिनका डंका सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी कायम है। वर्तमान में इज़राइल में मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में जज के रूप में काम कर रही उर्वशी रौतेला की ब्यूटी पेजेंट के दौरान कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं। वहीं, अब उर्वशी रौतेला का 40 लाख रुपये की माइकल सिन्को ड्रेस खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। 

आपको बता दें इज़राइल में 'मिस यूनिवर्स 2021' पेजेंट के लिए उर्वशी रौतेला को 40 लाख रुपये की माइकल सिन्को ड्रेस पहने देखा गया था जहां दिवा ने पारदर्शी सोने और काले रंग की पोशाक का विकल्प चुना था। उर्वशी रौतेला ने एक लंबे समुद्री ऑफ-शोल्डर गाउन के साथ हॉल्टर नेक-डीप ओवल कट पहना था, इस शिमरी गाउन ने उनके लुक को बहुत ही फ्लॉलेस बना दिया था क्योंकि उन्होंने अपनी झिलमिलाती नेट ड्रेस को एक लंबे पारदर्शी घूंघट के साथ गोल कर दिया था, जो कि इस आउटफिट को एक परफेक्ट देशी इंडियन टच दे रहा है। अब एक्सेसरीज की बात करें तो उर्वशी ने डायमंड रिंग के साथ डायमंड ईयररिंग्स को चुना। उन्होंने अपने पूरे लुक को ब्लैक क्रिस-क्रॉस प्लेटफॉर्म हील्स से पूरा किया। निश्चित रूप से यह कह सकते हैं कि वह अपने इस लुक में पूरी तरह से बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

यह भी पढ़ें - चंपावत : शोभित मेहता बने भारतीय वायु सेना में ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल 

वहीं, हॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनरों में से एक माइकल सिन्को का कहना है कि फिलीपींस में बढ़ते हुए, जहां पूरा देश कट्टरपंथियों का है, मैंने किसी दिन बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और मिस यूनिवर्स इंडिया की दो बार की विजेता उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स स्टेज पर अपनी रचनाओं को देखने का सपना देखा था। “तो उर्वशी को तैयार करना मेरे लिए हमेशा एक सम्मान की बात रही है और इससे मुझे गर्व होता है। लेकिन मिस यूनिवर्स के मंच पर उर्वशी पर मेरे गाउन को देखना, जिसे दुनिया भर में लाखों लोगों ने देखा, मेरे लिए खुशी और खुशी की एक अनुभूति है।

बताते चलें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात की थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में नेतन्याहू के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने इस दौरान नेतन्याहू को भगवद गीता भी भेंट की थी।

यह भी पढ़ें - पवनदीप और अरुणिता की हो गई शादी! जानें पूरा मामला 

Comments