उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के लिए एक दुखद खबर है। बुधवार को एक माह की छुट्टी लेकर घर आ रहे सेना के जवान की ट्रेन में सफर के दौरान हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
बता दें कि चम्पावत जिले के गोरखानगर के रहने वाले 33 वर्षीय गौतम बहादुर पुत्र स्व. मनोज बहादुर की तीन कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनाती थी। वह बुधवार को रेजीमेंट से एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गए थे। लेकिन, जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो गौतम को पता चला की वह गलत ट्रेन में बैठ गए है जिसके बाद वह जल्दी बाजी में ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान गौतम के बैग का कुंडा ट्रेन के दरवाजे में जा फंसा और वह प्लेट फार्म में गिर गए। जिसके बाद ट्रेन गौतम को घसीटते हुए ले गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के चाचा ने बताया कि उन्हें गौतम की मौत की सूचना बुधवार की रात सवा नौ बजे उसकी यूनिट के अधिकारी ने फोन कर दी। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : दीपक नेगी ने नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड