Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दीपक नेगी ने नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के युवा देश की सरहद हो या खेल का मैदान हर जगह अपनी मेहनत के दम पर देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में अब नैनीताल जिले के कालाढूंगी के दीपक नेगी ने नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। 

यह भी पढ़ें - पहली बार IIT रुड़की के छात्र को मिला इतने करोड़ का पैकेज 

आपको बता दें कि वाराणसी के डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में तृतीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। जिसमे कालाढूंगी के दीपक नेगी ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। वहीं दीपक नेगी के गोल्ड मेडल जीतने पर कालाढूंगी में खुशी की लहर है। इस चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड से 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जबकि, देशभर के 2500 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए थे। जिसमें दीपक नेगी ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सालों की मेहनत के बाद मिला ट्रेंचिंग ग्राउंड 

इससे पहले भी दीपक नेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। दीपक जापान, इटली, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, थाईलैंड आदि देशों में खेल चुके हैं। मलेशिया में भी आयोजित 32वीं इंटरनेशनल ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कालाढूंगी के दीपक सिंह नेगी ने दो स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया था। 

यह भी पढ़ें - 21 गढ़वाल राइफल के सूबेदार आनंद सिंह का निधन 

Comments