Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल पहुंचे केदार घाटी

उत्तर नारी डेस्क

इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों दिल पर राज करने वाले पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल इन दिनों अपने दोस्तों संग रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने सबसे पहले अपने साथियों के साथ भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के दर्शन किए फिर वे कालीमठ पहुंचे, जहां पर मां काली की पूजा-अर्चना के बाद दोनों गायक त्रियुगीनारायण पहुंचे हैं और दोनों ने वहां पूजा-अर्चना की है। बताया जा रहा है कि ऊखीमठ पर उन्होंने करीब एक घंटे का समय व्यतीत किया है। 

वहीं, इन दिनों पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल की शादी का फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस फोटो को देख जहां उनकी शादी की कयास लगाई जा रही है तो वहीं कुछ फैंस ये फोटो देख चौंक रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें कि ये फोटो पूरी तरह से फेक है। यह किसी शूट का हिस्सा भी नहीं है। इसे किसी ऑरिजनल फोटो पर इनके चेहरे को एडिट किया गया है। यह फोटो फैनक्लब की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है। जिसमें कैप्शन लिखा गया है कि क्या आप इनको ऐसे देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें - रोजगार : बेरोजगार युवा हो जाएं तैयार, पुलिस विभाग में जल्द होंगी भर्तियां  

आपको बता दें कि पवनदीप राजन देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले है। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में आर्ट स्टूडेंट हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था। वहीं अब पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद उन्हें उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। पवनदीप राजन न सिर्फ एक अच्छे सिंगर बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और कई पहाड़ी फिल्मों में भी म्यूजिक दे चुके हैं। बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो अभी हाल ही में पवनदीप राजन का नया गीत फुरसत रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें - पवनदीप और अरुणिता की हो गई शादी! जानें पूरा मामला 


Comments