Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ ही खोल डाला मोर्चा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां एक और उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है। तो वहीं कांग्रेस में बिखराव की स्तिथि नजर आ रही है। अब ये बिखराव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बुधवार दोपहर को अचानक एक के बाद एक कई किये ट्वीट में नजर आ रहा है। जिसमें उनके और पार्टी के बीच तल्खियां बयां हो रही हैं।

पूर्व सीएम ने लिखा, 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है।' हरिश रावत ने लिखा, 'जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!'

हरदा ने आगे लिखा कि फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है, 'न दैन्यं न पलायनम. बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं, नया साल शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे। सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं, जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है'

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि के उदय प्रताप ने MMA फाइट में गाढ़ा झंडा, जीता गोल्ड मेडल 

सोशल मीडिया पर जारी हरीश रावत के इस बयान के बाद अब उत्तराखण्ड की राजनीति में हलचल मची हैं। जहां एक और राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है और उम्मीदवारों के चयन को लेकर रणनीतियां बना रही है। तो वहीं, दूसरी ओर हरीश रावत की अपनी पार्टी से खुली नाराजगी कांग्रेस पार्टी की और भी मुसीबत बढ़ा सकती है। 

बता दें हरीश रावत इससे पहले भी पार्टी को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, क्योंकि कांग्रेस ने अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए किसी को सीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया है। जिस कारण पार्टी में अंदरूनी कलह उभरकर सामने आ रही है। 

यह भी पढ़ें - गढ़वाली फिल्म जगत के मशहूर हास्य कलाकार घन्ना भाई होंगे डी-लिट की उपाधि से सम्मानित

Comments