Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पारे में गिरावट, जानें-अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क है, लेकिन पारे में गिरावट आने लगी है। दिन में चटख धूप खिलने से ठंड कम महसूस की जा रही है, लेकिन रात को कंपकंपी बढ़ गई है। बीते दो दिन में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई है। जबकि, यह तापमान अभी सामान्य के आसपास ही बना हुआ है। आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की आशंका है।

देहरादून समेत मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में शाम को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं। हालांकि, ज्यादातर मैदानी इलाकों में दिन में अभी ठंड कम महसूस की जा रही है। चटख धूप के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से दो-चार डिग्री अधिक बना हुआ है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे नीचे पहुंचने लगा है। जिससे सुबह और शाम को कहीं-कहीं कड़ाके की ठंड भी महसूस की जा रही है।

यह भी पढ़ें - CDS जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, दी श्रद्धांजलि

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी सोमवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस दौरान हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़ समूचे प्रदेश में सामान्यत: मौसम साफ रहेगा।

कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के साथ हल्की हवाएं चल सकती हैं। समुद्रतल से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों गिरी बर्फ के पिघलने से सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा सकती हैं। हालांकि, आगामी 15 दिसंबर के बाद प्रदेश में मौसम के एक बार फिर करवट बदलने के आसार हैं। जिससे चोटियों पर हिमपात की आशंका बन रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के सुमित पुरोहित को Scam 1992 वेब सीरीज के लिए मिला फिल्म फेयर अवार्ड 

Comments