Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, पत्नी भी थी सवार

उत्तर नारी डेस्क 

देश से आज की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी पत्नी मधुलिका रावत के साथ मौजूद थे। जिसमे सीडीएस समेत 14 लोग सवार थे। अभी तक 7 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, चार शव बरामद हुए हैं। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  इस जिले में हुए दरोगाओं के बम्पर तबादले, ये 13 उप निरीक्षक हुए इधर से उधर 

खबर के मुताबिक एक लेक्टर सीरीज में हिस्सा लेने के लिए बिपिन रावत जा रहे थे। एयरफोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह चौपर Mi-17 सीरीज का था, जो सुबह हादसे का शिकार हो गया। हादसे की वजह की जांच का आदेश एयरफोर्स की ओर से दिया गया है। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ दिख रहा है। ऐसे में यह भीषण हादसा तमाम आशंकाओं को भी जन्म देता है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर यात्रियों की होगी ऑन द स्पॉट कोरोना जांच 

बता दें सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था। वे यहां से लौटकर कुन्नूर आ रहे थे। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया है। फिलहाल लोगों को बचाने का काम चल रहा है, लेकिन सैन्य सूत्रों से इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि किन लोगों को बचा लिया गया है।

वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य घायल लोगों के सकुशल होने की कामना की है।

Comments