Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : जस्टिस संजय मिश्रा बने हाईकोर्ट के नए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से आज की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत राघवेंद्र सिंह चौहान 24 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद न्यायमूर्ति मिश्रा मुख्य न्यायाधीश के दायित्व का निर्वहन करेंगे। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार 

बता दें न्यायमूर्ति संजय मिश्रा ने वर्ष 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की। इसके बाद अपने पिता मार्कंडेय मिश्रा के मार्गदर्शन में बोलांगीर जिला न्यायालय में प्रैक्टिस की। पीसीएस (जे) की परीक्षा प्रथम स्थान में उत्तीर्ण करने के बाद 1999 में जयपुर जिला न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरगढ़, विशेष न्यायाधीश सीबीआई, रजिस्ट्रार जनरल उड़ीसा हाईकोर्ट के पदों में रहने के बाद 2009 में उड़ीसा हाईकोर्ट में जज बने थे। न्यायमूर्ति संजय मिश्रा उड़ीसा हाईकोर्ट से 11 अक्टूबर 2021 को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट स्थान्तरित हुए थे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ ही खोल डाला मोर्चा

Comments