उत्तर नारी डेस्क
इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों दिल पर राज करने वाले पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल इन दिनों अपने दोस्तों संग हल्द्वानी में प्रकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को वह बाबा केदार के दर्शन कर हल्द्वानी पहुंचे। जिसके बाद वह लोकगायक गोविंद दिगारी एवं लोकगायिका खुशी जोशी से मिलने उनके घर भी गए। इस दौरान लोकगायिका खुशी ने अरूणिता और पवनदीप राजन से अपनी मधुर आवाज में उन्हें कुछ सुनाने की फरमाइश की। जिस पर अरूणिता ने पवनदीप राजन के साथ सुप्रसिद्ध पहाड़ी गीत “प्यारी जन्मभूमि भूमि मेरो पहाड़” के बोल भी गुनगुनाए।
यह भी पढ़ें - पवनदीप और अरुणिता की हो गई शादी! जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि पवनदीप राजन देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले है। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में आर्ट स्टूडेंट हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था। वहीं अब पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद उन्हें उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। पवनदीप राजन न सिर्फ एक अच्छे सिंगर बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और कई पहाड़ी फिल्मों में भी म्यूजिक दे चुके हैं। बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो अभी हाल ही में पवनदीप राजन का नया गीत फुरसत रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - ध्यान दें, कोटद्वार से दुगड्डा का सफर हुआ बाधित, NH-534 मार्ग बंद