उत्तर नारी डेस्क
गढ़वाल की लाइफ लाइन कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे संख्या-534 कल देर रात आमसौड के निकट बैंड के पास धस गया। जिससे मार्ग बाधित हो गया है। जिस कारण वाहनों और स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत अवरुध मार्ग पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक रोक दिया है। साथ ही पैदल चलने वालों को भी आगाह किया गया है। सड़क खोलने में कम से कम आज शाम तक का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सीट बदलना चाहते हैं हरक, पार्टी को दिए ये विकल्प
बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे NH के अधिकारियों ने रोड़ का मुआयना कर रोड को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, कोटद्वार से पहाड़ी क्षेत्रों के लिए जाने के लिए यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण हैं। लेकिन इस समय कोटद्वार से दुगड्डा के बीच मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार आज शाम तक यातायात सुचारू होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 2017 में जीत कर आए कई BJP विधायकों का कटेगा टिकट? BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही ये बातें