Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हरक सिंह रावत के बढ़ते कदम बगावत को दे रहे न्योता

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही महीने रह गए हैं। इसके चलते सत्तारूढ़ भाजपा समेत सभी दलों ने अपनी रणनीति बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, दूसरी तरफ यह उम्मीद लगाई जा रही है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगा। जिसके लिए पार्टी ने उम्मीदवार चयन को लेकर कार्य आरंभ कर दिया है। लेकिन पार्टी में टिकट बंटवारे से पहले ही नेताओं के बगावती तेवर दिखने लगे हैं। जिसका कारण एक बार फिर मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत हैं।  बता दें कि अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत एक बार फिर चर्चा में बने हुए है। इस बार वो किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस बार मंत्री हरक सिंह रावत कोटद्वार से विधान सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह इस बार यमकेश्वर, लैंसडाउन, केदारनाथ और डोईवाला से विधान सभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने भाजपा संगठन के सामने इन विधानसभा क्षेत्रों का विकल्प रखा हैं। वहीं, चार सीटों में से तीन सीट यमकेश्वर सीट से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और पूर्व सीएम बीसी खंडूडी की बेटी ऋतु खंडूडी भूषण, लैंसडाउन से दिलीप रावत और डोईवाला से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सिटिंग विधायक हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि अगर पार्टी इन क्षेत्रों में से किसी एक का भी टिकट काटती है तो पार्टी में बगावत होना तय है। शायद ऐसे में तो इन 3 सीटों में से हरक सिंह को टिकट मिलना आसान नहीं होगा।

Comments