Uttarnari header

uttarnari

CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई खत्म, इन मुद्दों पर लगी मुहर

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। जहां मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 26 प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर 

– अस्पतालों में हर साल बढ़ने वाले 10% सरचार्ज को किया गया स्थगित।

– वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1400 किया गया।

– मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल तो उनके छुट्टियों में जोड़ा जाएगा।

– सरकार ने राज्य के सभी महाविद्यालयों में और हर विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में करीब 214 पदों पर योग प्रशिक्षकों को आउट सोर्स के माध्यम से रखने का लिया निर्णय।

– अतिथि शिक्षकों के महिला कर्मचारियों को भी मातृ अवकाश देने पर सहमति।

– नगर निकायों के क्षेत्र में किया गया विस्तार पर 10 साल तक घर से टैक्स नहीं लिया जाएगा लिहाजा कमर्शियल भवनों के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया।

– नरेंद्र नगर में लॉ कॉलेज खोलने का लिया गया निर्णय।

– वीर चंद सिंह गढ़वाली योजना में किया गया आंशिक संशोधन

– हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीटीडीसी ( जिला पर्यटन विकास समिति) का गठन।

– दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना में किया गया संशोधन।

– केदारनाथ में बनने वाले भवनों के निर्माण में नियम से दी गयी छूट।

यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ : चलती कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्‍थर 

Comments