उत्तर नारी डेस्क
उर्वशी रौतेला दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है। उर्वशी रौतेला का सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी उतना ही जलवा कायम है और हाल ही में उर्वशी रौतेला को यूएई का गोल्डन वीज़ा मिला था। इसके साथ ही उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पहली ‘मिस यूनीवर्स फाइनलिस्ट’ भारतीय महिला की उपलब्धि भी प्राप्त है। तो वहीं, अब वो इस साल के मिस यूनिवर्स 2021 कॉन्टेस्ट को जज करते भी नजर आएंगी। उर्वशी को ये न्योता मिलना उनकी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि वो भारत की तरह से ज्यूरी टीम का हिस्सा होंगी।
आपको बता दें उर्वशी रौतेला तो इजरायल पहुंच भी चुकी हैं। वहां पहुंचते ही एक्ट्रेस ने दुनिया के सबसे चर्चित पीएम में से एक रहें बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात भी कीं। अभिनेत्री को पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने परिवार के साथ मिलने और बधाई देने के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए एक वीडियो भी डाला है। जिसको उर्वशी रौतेला ने कैप्शन दिया, ""PRIME MINISTER OF ISRAEL FORMER @b.netanyahu probably world’s best PM ever Sab shandaar? ALSO HAVE INVITED HIM FOR MISS UNIVERSE" इस दौरान एक्ट्रेस और पूर्व पीएम एक दूसरे को अपने देश की भाषा सिखाते हुए नजर आए। जहां एक तरफ राजनेता बेंजामिन ने उर्वशी को सिखाया कि 'सब कुछ बढ़िया' को इजराइली भाषा में क्या कहते हैं? तो पूर्व पीएम ने बताया कि हम जब कहते हैं कि सब कुछ ठीक हैं तो हम कहते हैं 'शबाबा'। वही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी पीएम से बुलवाया 'सब शानदार सब बढ़िया'।
फ़िलहाल वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला वेब फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश में अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा निभाए गए इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की वास्तविक जीवन पत्नी पूनम मिश्रा के किरदार में नजर आएंगी। उर्वशी रौतेला कुछ और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी दिखाई देंगी, जिनमें तेलुगु फीचर ब्लैक रोज़ शामिल है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभाएंगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गर्भवतियों को वोट डलवाने में मदद करेगी डोली