Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गर्भवतियों को वोट डलवाने में मदद करेगी डोली

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए राज्य में पूरी तैयारियां की जा रही हैं। मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 भी सम्पन्न हो चुका है। जिसके मुताबिक इस बार लगभग 4 लाख नए पंजीकरण किए गए हैं। तो वहीं अब आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्यालय की ओर से कई सुविधाएं बढ़ाने की पहल की गई है। जहां गर्भवतियों और निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने के लिए डोली भेजी जाएगी तो दूसरी ओर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं और कोविड पीड़ितों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी।

इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना के विरुद्ध हथियार के तौर पर मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, रैम्प, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि सभी बूथों पर उपलब्ध होगी। साथ ही कहा कि इसके लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारी की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया और उनके सुझाव भी सुने। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को जरूरी अनुमतियां आसानी से मिल सकें।

यह भी पढ़ें - हादसे के बाद जिंदा थे CDS बिपिन रावत, मांग रहे थे पानी 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार 3 लाख 99 हजार से अधिक नवीन पंजीकरण प्राप्त हुए है। इनमें नए मतदाता, मतदाता सूची से नाम हटाने और करेक्शन शामिल है। इनका समाधान करने के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

किस जिले में कितने नवीन पंजीकरण

जिला- नवीन पंजीकरण

हरिद्वार- 64,359

नैनीताल- 29,493

अल्मोड़ा- 17,945

ऊधमसिंह नगर - 74,118

पिथौरागढ़- 15,520

बागेश्वर- 7,574

चंपावत- 10,330

चमोली- 12,174

उत्तरकाशी- 13,495

रुद्रप्रयाग- 9,647

टिहरी गढ़वाल- 25,689

पौड़ी गढ़वाल - 28,391

देहरादन - 82,579

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पारे में गिरावट, जानें-अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम 


Comments