उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए राज्य में पूरी तैयारियां की जा रही हैं। मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 भी सम्पन्न हो चुका है। जिसके मुताबिक इस बार लगभग 4 लाख नए पंजीकरण किए गए हैं। तो वहीं अब आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्यालय की ओर से कई सुविधाएं बढ़ाने की पहल की गई है। जहां गर्भवतियों और निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने के लिए डोली भेजी जाएगी तो दूसरी ओर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं और कोविड पीड़ितों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना के विरुद्ध हथियार के तौर पर मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, रैम्प, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि सभी बूथों पर उपलब्ध होगी। साथ ही कहा कि इसके लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारी की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया और उनके सुझाव भी सुने। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को जरूरी अनुमतियां आसानी से मिल सकें।
यह भी पढ़ें - हादसे के बाद जिंदा थे CDS बिपिन रावत, मांग रहे थे पानी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार 3 लाख 99 हजार से अधिक नवीन पंजीकरण प्राप्त हुए है। इनमें नए मतदाता, मतदाता सूची से नाम हटाने और करेक्शन शामिल है। इनका समाधान करने के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
किस जिले में कितने नवीन पंजीकरण
जिला- नवीन पंजीकरण
हरिद्वार- 64,359
नैनीताल- 29,493
अल्मोड़ा- 17,945
ऊधमसिंह नगर - 74,118
पिथौरागढ़- 15,520
बागेश्वर- 7,574
चंपावत- 10,330
चमोली- 12,174
उत्तरकाशी- 13,495
रुद्रप्रयाग- 9,647
टिहरी गढ़वाल- 25,689
पौड़ी गढ़वाल - 28,391
देहरादन - 82,579
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पारे में गिरावट, जानें-अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम