Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हाईस्‍कूल व इंटर की बना देते थे फर्जी मार्कशीट, पुलिस ने किया भंडाफोड़

उत्तर नारी डेस्क 

एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा नकली प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान पुलिस ने प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद। बता दें कि दिनाँक 24/12/2021 को एसओजी उधम सिंह नगर को सूचना मिली कि मंडी गेट पीलीभीत रोड खटीमा पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। उक्त सूचना पर एसओजी उधमसिंहनगर द्वारा मोके पर छापा मारा गया तो मौके पर मनोज कुमार कालाकोटी पुत्र चेतन राम कालाकोटी ग्राम लडाबोरा पोस्ट अमोडी चंपावत हाल सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगसीर सुखीढंगा चंपावत व कुलदीप सिंह सहोता पुत्र हरदयाल सिंह वार्ड नंबर 7 हनुमान मंदिर गली पीलीभीत रोड खटीमा मिले व एक अभियुक्त मोहित सक्सेना पुत्र अनोखे लाल शिव कालोनी नों गावँ ठग्गू मौके से फरार हो गया। मोके पर 05 अदद फर्जी अंकपत्र, प्रमाण पत्र, कंप्यूटर, प्रिंटर, की बोर्ड आदि बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जयन्ती पर भाजपा के शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम कर दी श्रद्धांजलि  

Comments