Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 2017 में जीत कर आए कई BJP विधायकों का कटेगा टिकट? BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही ये बातें

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। जिसे जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी है। पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 15 दिनों के भीतर बूथ प्रबंधन का काम पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं, जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों, विस्तारकों, जिला प्रवासी और सहायक प्रवासियों की बैठक आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जेपी नड्डा ने किया। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए बूथ जीतना बहुत ही जरूरी होता है। जिसको जीतने के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि बूथ मैनेजमेंट के जरिए पार्टी राज्य में पहले भी बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। ऐसे में इस बार भी बूथों का प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। 

ये दिए निर्देश

-की-वोटर (प्रभावशाली व्यक्ति) की सूची जल्द बनाएं। 

-प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुखों की जल्द हो नियुक्ति। 

-स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व सहकारिता से जुड़े व्यक्तियों से करें संपर्क। 

-मठ, मंदिरों के प्रमुखों व पुजारियों, पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क साध कर सूची करें तैयार। 

-बूथ स्तर पर पांच बाइक धारकों व स्मार्टफोन धारक कार्यकर्ताओं की सूची बनाएं। 

-बूथ लेवल एजेंट-द्वितीय बनाने को भी प्रारंभ की जाए कसरत। 

-विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार करें।

बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने भारी मतों से उत्तराखण्ड में जीत हासिल की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार सर्वे में बीजेपी के कई मौजूदा विधायकों की अपनी विधान सभा में पकड़ ढीली बताई गई है। ऐसे में कयास लगाई जा रही हैं कि पार्टी कई सिटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है। इसके साथ ही बीजेपी बूथ स्तर पर नाराज मतदाताओं की भी सूची बनाई जाएगी, जिसके बाद उन लोगों से निरंतर संपर्क किया जाएगा और उन्हें मनाने के लिए अलग से अभियान भी चलाया जाएगा। ऐसे लोगों से संपर्क कर उन्हें पार्टी से दोबारा जोड़ने की कोशिश की जाएगी।

Comments