उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - नशे में धुत दो युवकों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, 150 फीट गहरी खाई में जा गिरे
पुछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि “युधिष्ठर पुत्र यशपाल निवासी ग्राम ढंढेरा थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार से स्मैक देहरादून के रास्ते उत्तरकाशी लेकर जा रहे हैं । उत्तरकाशी में यह स्मैक किस-किस को देनी है, यह बात युधिष्ठर हमको उत्तरकाशी पहुंचकर बताने वाला था”। अभियुक्त अमन कुमार वर्ष 2016 से टेलीकॉम कम्पनी ( राइटवे ) में काम करता है। वह स्मैक लेने रुडकी हरिद्वार आता रहता हूँ। अभियुक्त नियाज से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरे परिवार में कुल 09 सदस्य हैं। मैं रुड़की मरगज के सामने समीम उस्ताद के यहां लगभग 05 वर्षों से कारपेंटर का कार्य करता हूं।
नोट- अभियुक्तगणों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये युधिष्ठिर पुत्र यशपाल निवासी ग्राम डंढेरा कोतवाली सिविल लाईस रुडकी हरिद्वार के संलिप्तता के सम्बंध में साक्ष्य एकत्रित किये जायेंगे। तदानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि युधिष्ठिर थाना कोतवाली सिविल लाईने रुडकी का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध कोतवाली रुडकी में 39 अभियोग पंजीकृत है।
नाम पता अभियुक्त गणः
1- अमन कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी म0नं0 154 ग्राम झापुर पो0 खानपुर तह/थाना इन्दरी जिला करनाल, हरियाणा, उम्र 27 वर्ष।
2- नियाज पुत्र लियाकत निवासी ढ़ंढेरा मदीना मस्जिद ईदगाह के पास कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।
बरामद माल:
200 ग्राम अवैध स्मैक अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत कुल 20 से 25 लाख रुपये तथा एक मोटर साईकिल नं0- HR 75B-9925 बरामदगी तथा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये करन सिंह नग्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रु0/ तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, पी0के0 राय द्वारा टीम को 2500 रु0/ के नगद पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साईबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को साईबर सेल ने लौटाई धनराशि