उत्तर नारी डेस्क
आज के समय में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने सेल्फी का नाम ना सुना हो। आज ऐसा कोई शख्स नहीं जिसे सेल्फी लेना पसंद ना हो। बच्चे हों या युवा हों या बुजुर्गों सेल्फी के प्रति दिवानगी सभी में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। युवा वर्ग तो सेल्फी का इतना दिवाना हो गया है कि सेल्फी को जब तक सोशल मीडिया पर अपलोड ना कर दे तब तक उन्हे खुशी नहीं होती है। लेकिन उनका ये दिवानापन कभी कभी भारी पड़ जाता हैं। आपको बता दें कि ताजा मामला हल्द्वानी के हैड़ाखान क्षेत्र का है। जहां, घूमने आये 2 युवक को सेल्फी लेना काफी भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे, जिस वजह से वह 150 फीट गहरी खाई में गिर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों को 150 मीटर गहरी खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बता दें कि काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि हल्द्वानी निवासी दीपक सिजवाली अपने कुछ दोस्तों के साथ हैड़ाखान क्षेत्र घूमने गया था। जहां सभी युवकों ने शराब पी और इसके बाद शराब के नशे में धुत होकर सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी खींचने पहुंच गये। जहाँ से दीपक और तुषार टम्टा गहरी खाई में गिर गए। इस दौरान दोनों युवक चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद दोनों कक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के हसीन मौसम का लुत्फ़ उठाने शिल्पा शेट्टी परिवार संग मसूरी पहुंची