उत्तर नारी डेस्क
औली की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी ख़बर है। आपको बता दें औली में फरवरी माह में आयोजित होने वाले विंटर गेम्स की तिथियां घोषित हो गई हैं। जिसके मुताबिक औली में होने वाले विंटर गेम्स सात से नौ फरवरी तक चमोली जिले के औली में आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए स्की एवं स्नो बोर्ड के चमोली जिला सचिव संतोष कुंवर ने बताया कि गेम्स को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गेम्स में प्रतिभाग करने वाले राज्यों के पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है कि विंटर गेम्स में जूनियर और सीनियर एल्पाइन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें - घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को बचाया
बता दें वर्तमान में औली में कुछ जगहों पर ही बर्फ जमी हुई है। जबकि औली स्लोप में भी बर्फ कम मात्रा में है। जिसके लिए औली स्लोप में मशीनों से कृत्रिम बर्फ बनाने का काम शुरू हो गया है। साथ ही स्की लिफ्ट की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो गया है। स्नो मेकिंग मशीन के इंचार्ज रमेश कुंवर ने बताया कि इन दिनों औली में स्लोप के साथ ही यहां स्थापित स्नो मेकिंग मशीनों, स्की लिफ्ट व अन्य संसाधनों की मरम्मत का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें - इस जिले में हुए दरोगाओं के सबसे अधिक तबादले, ये 27 SI हुए इधर से उधर