Uttarnari header

uttarnari

AIIMS के सेटेलाइट सेंटर और पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध होंगी विश्व स्तरीय सुविधा, लोगों को मिलेगा लाभ

उत्तर नारी डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में ₹3 हजार 420 करोड़ की 06 योजनाओं का लोकार्पण और ₹14 हजार 127 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत अन्य मंत्री एवं सांसदगण मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आपके सपने, हमारे संकल्प हैं, आपकी इच्छा, हमारी प्रेरणा है, और आपकी हर आवश्यकता को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। आज दिल्ली और देहरादून में सत्ताभाव से नहीं, सेवाभाव से चलने वाली सरकारें हैं। उत्तराखण्ड तेज विकास की रफ्तार को और तेज करना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों का सामर्थ्य, इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाएगा। उत्तराखण्ड में बढ़ रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चार धाम महापरियोजना, नए बन रहे रेल रूट्स, इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि एम्स के सेटेलाइट सेंटर और पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज से कुमाऊं और तराई क्षेत्र के लोगों के लिए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विभिन्न सड़क प्रोजेक्ट कुमाऊं को बेहतर कनेक्टिविटी देंगे। उन्होंने कहा कि ये सभी शिलान्यास, पत्थर मात्र नहीं हैं, ये हमारी संकल्प शिलाएं हैं। जिन्हें हमारी सरकार सिद्ध करके दिखाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को नए साल और घूघुत्या त्यौहार की बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी भारतीय संस्कृति का पताका पूरे विश्व में लहरा रहे हैं, राष्ट्र को सुदृढ़ एवं संगठित बना रहे हैं। दलितों एवं वंचितों की चिंता कर रहे हैं और अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत द्वारा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की न केवल WHO जैसे संगठनों ने सराहना की है बल्कि अन्य देश भी भारत द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस, विश्वास एवं जीवटता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 2021 में इन खास शख्सियतों ने दुनिया को कहा अलविदा 

Comments