Uttarnari header

uttarnari

फर्जी दस्तावेज बनाकर युवक करता था ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 18.08.2021 को वादी श्री वेद प्रकाश वर्मा निवासी सतपुली सैण, तहसील सतपुली, जनपद पौडी गढवाल ने थाना सतपुली पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि शिव कुमार वर्मा (वादी का बहनोई) ने उनके  विरुद्व कूटरचित दस्तावेज बनाकर अवैध वसूली के लिए रू0 10,50,000/- (दस लाख पचास हजार रुपये) के जेवर लेने के नाम पर मैसेज भेजकर कर विभिन्न अपराधों में फसाने की धमकी दी गयी। 

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना सतपुली पर मु0अ0सं0-12/21, धारा- 420/467/469/501/506 भादवि0 बनाम शिव कुमार शर्मा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, मनीषा जोशी के निर्देशन, थानाध्यक्ष लाखन सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक 10.12.2021 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त नामजद अभियुक्त शिव कुमार वर्मा को गाजियाबाद (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग

1.  मु0अ0सं0- 12/21, धारा- 420467/469/501/506 भादवि0 बनाम शिव कुमार वर्मा

अभियुक्त का नाम पता

1 शिव कुमार वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा निवासी मोतीनगर, गाजियाबाद, (उ0प्र0) उम्र- 53 वर्ष।

पुलिस टीम

1 उपनिरीक्षक श्री कैलाश चन्द्र सेमवाल

2 आरक्षी 364 ना0पु0 अरूण कुमार

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी शुभी हर्बोला ने जर्मनी में किया नाम रोशन 

Comments