Uttarnari header

22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये 1 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में धुमाकोट पुलिस एवं FST टीम 1 बी द्वारा दौराने चैकिंग थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 19.01.2022 को अभियुक्त जितेन्द्र को वाहन संख्या UK04 TA 4530 (बुलैरो) में 22 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते हुये धुमाकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना धुमाकोट पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।


पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 05/2022, धारा- 60 आबकारी अधिनियम।

अभियुक्त का नाम पताः-
• जितेन्द्र पुत्र मनवर (उम्र-34 वर्ष), नि0 ग्राम रोतुखत्ता पीपली, थाना धुमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल

बरामद मालः-
• 10 पेटी सोलमेट ब्लैक डीलक्स व्हिस्की (बोतल) कुल 120 बोतल
• 02 पेटी सोलमेट ब्लू डीलक्स व्हिस्की (बोतल)कुल 24 बोतल
• 05 पेटी सोलमेट ब्लैक डीलक्स व्हिस्की (हॉफ) कुल 120 हॉफ
• 05 पेटी सोलमेट ब्लैक डीलक्स व्हिस्की (पव्वे) कुल 240 पव्वे
• वाहन संख्या UK04 TA 4530 (बुलैरो)

Comments